SIP Return: आज के समय पर म्युचुअल फंड हाउस नवीनतम एवं इन्नोवेटिव थीम की तलाश में लगे हुए हैं, हालांकि देश के सर्वश्रेष्ठ पुराने म्युचुअल फंड में सम्मिलित कई सारे निवेशकों के लिए आज यह एक बड़ा वरदान साबित हुई है और ओल्ड इसकी निवेशकों के लिए गोल्ड में तब्दील हो चुकी है।
वर्तमान समय में देखा जा सकता है कि अधिकतर म्युचुअल फंड हाउस इन्नोवेटिव थीम पर नवीनतम योजनाओं के संचालन कर रहे हैं। थीम के आकर्षक होने के चलते सभी निवेशकों को हाई रिटर्न ऑफर किया जाता है। हालांकि, आज के समय पर म्युचुअल फंड हाउस नई और इन्नोवेटिव थीम की तलाश करते रहते हैं, लेकिन देश की सर्वश्रेष्ठ पुरानी म्युचुअल फंड योजना में निवेशकों को काफी अच्छा फायदा देखने के लिए मिला है।
योजनाएं अब एक जबरदस्त रिटर्न देने वाली मशीन बन चुकी हैं। इसी बीच एचडीएफसी म्युचुअल फंड की फ्लेक्सी कैप कैटेगरी के तहत निवेश करने वाले सभी निवेशकों को तकरीबन 30 वर्ष पूरे हो चुके हैं, और इस सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पर 29 साल से 21.77 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न ऑफर किया है। देखा जाए तो लगभग 200 से भी अधिक गुना का रिटर्न इस म्युचुअल फंड के द्वारा दिया गया है।
HDFC Flexi Cap Fund: SIP रिटर्न कैलकुलेशन
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड जनवरी 1995 में शुरू किया गया था, और इस योजना के तहत 29 साल के SIP रिटर्न के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर मौजूद हैं। 29 वर्ष में SIP इसके तहत निवेश करने वाले नागरिकों को 21.77 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न प्राप्त हुआ है। साथ ही, उदाहरण से देखा जाए तो किसी व्यक्ति के द्वारा हर महीने केवल ₹5000 की राशि जमा की होगी, तो वह वैल्यूएशन आज के समय पर 10 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुकी है।
- 29 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.77%
- मंथली SIP अमाउंट: 5000 रुपये
- 29 साल में कुल निवेश किया गया अमाउंट: 17,65,000 रुपये
- 29 साल बाद SIP की कुल वैल्यू: 10,01,78,490 रुपये
हर फेज में हाई SIP रिटर्न
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के तहत 20 वर्ष में ली गई सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत 17% वार्षिक और 15 वर्ष के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत 17.31 फीसदी सालाना, 10 साल के लिए की गई SIP में 19.5 फीसदी सालाना और 5 साल के लिए की गई SIP में 29.19 फीसदी वार्षिक रिटर्न ऑफर किया है।
HDFC Flexi Cap Fund: वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न
- 1 साल का रिटर्न: 42.70%
- 3 साल का रिटर्न: 23.75% सालाना
- 5 साल का रिटर्न: 25.00% सालाना
- 7 साल का रिटर्न: 18.44% सालाना
- 10 साल का रिटर्न: 15.81% सालाना
- 15 साल का रिटर्न: 15.75% सालाना
- 20 साल का रिटर्न: 19.24% सालाना
- लॉन्च के बाद से रिटर्न: 19.28% सालाना
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड वर्ष 1 जनवरी 1995 को शुरू किया गया था, और लॉन्च होने के बाद सही इस योजना के द्वारा 19% वार्षिक दर से रिटर्न ऑफर किया है। आज इस स्कीम को लॉन्च हुए कई वर्ष हो चुके हैं। केवल ₹50000 का वन टाइम इन्वेस्टमेंट किया होगा, तो आज उसकी वैल्यूएशन 97,84,95,208 रुपये यानी करीब 1 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है।