WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

सरकार से मिले बड़े प्रोत्साहन के बाद EV Vehicle निर्माता कंपनी के शेयरों में आई तेजी, देखें जानकारी

EV Vehicle: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए आर्टिकल में, जैसा कि आप सब जानते हैं वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री बिना रुके बढ़ते जा रही है। इस कारण देश में कई सारे नए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां उभर कर सामने आ रही है इसमें प्रमुख Rattanindia Enterprises LTD के द्वारा विस्तार करने की रणनीति शेयर करी है और यह सर्वप्रथम कंपनी है जो कि अपनी ओर से इलेक्ट्रिक बाइक Revolt Motors के साथ वर्तमान समय में सक्रिय है।

Rattanindia Enterprises वित्तीय प्रदर्शन

जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में Rattanindia Enterprises LTD इस कंपनी का मार्केट कैंप लगभग ₹11,045.72 करोड़ रुपए का है और इस कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹79.85 है, वही कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम मूल्यांकन देखे तो यह लगभग ₹94.85 और न्यूनतम मूल्य ₹40.40 है। इसके अलावा अंतिम पांच वर्षों के स्टॉक में का प्रदर्शन देखा जाए तो यह 4597.06% की वृद्धि के साथ पाया गया है वही 3 वर्षों में इसकी वृद्धि लगभग 3 वर्षों में यह वृद्धि 19.54% देखने के लिए मिली है और एक वर्ष में 1 साल में 96.92% की वृद्धि पाई गई है।

तकनीकी क्षेत्र में Rattanindia विविधता

कंपनी के द्वारा Rattanindia Enterprises क्षेत्रीय तकनीकी एवं कई सारे दायरे में अपना कार्यरत प्रसार करती है अतिरिक्त ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक वाहन, फिनटेक, और ड्रोन निर्माण का भी कार्य या कंपनी के द्वारा किया जाता है और ई-कॉमर्स व्यवसाय के साथ यह कंपनी अतिरिक्त संचालित क्षेत्र जैसे Cocoblue Retail Ltd के साथ भी कार्यरत है इसके अलावा Revolt Motors के माध्यम से मोटरसाइकिल का बड़े स्तर पर व्यापार किया जाता है।

EV सब्सिडी के लिए मिली मंजूरी

हाल ही में जानकारी के तहत पाया गया है कि Rattanindia Enterprises ने उद्योग मंत्रालय के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए डिमांड करी थी और कंपनी की ओर से पुष्टि करी गई है कि इसकी अनुपाती भी उन्हें प्राप्त हो चुकी है और यह भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक होने वाला है। टू व्हीलर निर्माता कंपनी Revolt Motors के द्वारा Electric Mobility Promotion Scheme 2024 के के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्रता सुनिश्चित कराई गई है एवं आने वाले समय में FAME III सब्सिडी योजना का भी लाभ दिया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें :  Jio का बड़ा धमाका ! लांच किये सबसे खूबसूरत 54 मोबाइल, अभी करें घर बैठे आर्डर

अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में कदम

देखा जाए तो यह कंपनी न केवल देश में विस्तार कर रही है बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी है काफी बहुत बहुलक उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के द्वारा Rattanindia Enterprises मैक्सिको, बांग्लादेश और नेपाल जैसे कई सारे विशाल देश में डीलरशिप स्थापित करने की तैयारी की जा रही है एवं Rattanindia Enterprises LTD से संबंधित महत्वपूर्ण योगदान देने का प्रयास किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


India Flag चौकाने वाला खबर !!