Post Office RD Plan: इन दिनों पोस्ट ऑफिस की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार की सेविंग स्कीम को चलाया जाता है जिसमें निवेश करके लोग अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं। अलग अलग स्कीम के लिए अलग अलग ब्याज दर दी जाती है। इन सभी स्कीम्स में FD स्कीम से लेकर RD स्कीम, MIS स्कीम, SCSS स्कीम आदि शामिल है। अगर आप भी निवेश करने के इच्छुक है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
आपको इस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिल जाता है। आरडी के बारे में तो आप जानते ही होंगे, इसमें हर महीने एक निश्चित राशि जमा करनी होती है। और मैच्योरिटी पूरी होने के बाद ब्याज सहित मोटी रकम मिलती है। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक जबरदस्त रिटर्न देने वाली स्कीम है। लाखों लोग इस स्कीम के तहत निवेश करके इसका लाभ ले रहे हैं। आइये जानते है इसके बारे में डिटेल से…
RD स्कीम में मिलता है शानदार ब्याज
वैसे तो आरडी स्कीम में सभी जगह अच्छा रिर्टन दिया जाता है लेकिन पोस्ट ऑफिस की और से मिलने वाली ब्याज दर की तो इस पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। इससे पहले 5 साल के आरडी खाते पर 6.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था। ऐसे में सरकार ने RD स्कीम पर 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोतरी दिसंबर 2023 के बीच में की गयी थी।
इतने रूपए से शुरू करे निवेश
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट योजना में आपको खाता खुलवाना होगा, जिसमे आप 500 रुपये, 1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है। आप चाहे तो न्यूनतम 100 रूपए से भी खाता खुलवा सकते है, लेकिन एक बार में ही आपको तय करना होगा की कितने रूपए से खाता खुलवाना है इसके बाद आप इसे बदल नहीं सकते है।
इन्हे भी पढ़ें : 10वी पास के लिए सुनेहरा अवसर, घर बैठे नौकरी के लिए यहां से करे आवदेन
3,000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर कोई व्यक्ति अपनी हर महीने की कमाई में से 3000 रूपए का निवेश 5 सालों के लिए करता है तो 5 सालो में उसका निवेश 1,80,000 रुपए हो जाएगा। इस जमा राशि पर पोस्ट ऑफिस की और से 6.7% की दर से ब्याज मिलता है। ऐसे में केवल ब्याज से आपको 34,097 रुपए मिलने वाले है और 5 साल बाद आपको आरडी अकाउंट से मैच्योरिटी से 2,14,097 रुपए मिलेंगे।
5,000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
ऐसे ही अगर कोई नागरिक अपनी कमाई से हर महीने 5,000 रूपए रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट में जमा करता है तो 5 साल में 3 लाख रुपए तक की राशि जमा हो जाएगी। आपके द्वारा की गयी इस जमा राशि पर 6.7% की ब्याज दर से ब्याज दिया जाएगा। इस हिसाब से 5 सालों में केवल ब्याज से आपकी 56,830 की कमाई होगी। और कुल मेच्योरिटी पर आपको 3,56,830 रूपए मिलेंगे।
RD अकाउंट से मिलते है कई फायदे
दिखावे की इस दुनिया में कोई भी पैसे को बचा नहीं पता है हर कोई सिर्फ खर्च करना जानता है। अगर आप भी यह सोच ले की आज से थोड़े थोड़े पैसे बचाना शुरू कर दू, तो भविष्य में आपको इन पैसो से काफी मदद मिलेगी। आरडी योजना में निवेश कर आप छोटी सी बचत से मोटी रकम जमा कर सकते है।अमीर लोग भी ऐसे ही योजनाओ में निवेश कर अपने पैसे को सुरक्षित रखते है, और कमाई को दुगुनी करते है। यहाँ आपको बैंक से भी ज्यादा ब्याज मिलने वाला है, अगर आप भी आवर्ती जमा खाता खुलवाना चाहते है तो नजदीकी डाकघर में जाकर खाता खुलवा सकते है।