Bullet Train in India: परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है और साथ में बुलेट ट्रेन चलाने का भी सपना जल्द ही पूरा होने वाला है अब आप सभी नागरिकों को पहले पूरा ट्रेन अहमदाबाद और मुंबई के रूट पर चलती हुई दिखेगी। आखिरकार अब बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो चुका है जिसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुताबिक यह कॉरिडोर 2026 तक पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा चलिए जानते हैं इसकी स्थिति।
Bullet Train in India
स्थिति बुलेट ट्रेन परियोजना के भविष्य को दर्शाने वाली है जो की 2 जुलाई 2024 तक बताया जा रहा है और सभी सिविल अनुबंध गुजरात एवं महाराष्ट्र के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे इसकी टॉप स्पीड 190 किलोमीटर वाया डक और 221 किमी रूट का काम समाप्त हो चुका है इसके अतिरिक्त गुजरात डीएनएच और महाराष्ट्र में 100% जमीन का अधिग्रहण सफलतापूर्वक प्राप्त हुआ है।
2 जुलाई 2024 तक बुलेट ट्रेन परियोजना की स्थिति
- मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत जापानीशिंकानसेन ट्रैक प्रणाली पर आधारित गिट्टी रहित ट्रैक की बजाय जे-स्लैब ट्रैक का उपयोग किया जा रहा है एवं स्लैब बैलास्टलेस ट्रैक सिस्टम का पहली बार उपयोग किया जा रहा है, जो आधुनिक ट्रैक स्लैब मैं निर्माण सुविधाओं को उपयोगिता के अनुसार कार्य किया जा रहा है।
- इसके अतिरिक्त सूरत और वडोदरा में 35000 मेट्रिक टन से अधिक रेल और ट्रेक निर्माण मशीनरी के तीन सेट मिली है।
- जानकारी के अनुसार गुजरात के वन साइड में जरौली गांव के पास 350 मीटर लंबी पहली सुरंग निर्मित कर ली गई है।
- सूरत आनंद एवं वडोदरा में 70 मीटर से लेकर 100 मीटर तथा 130 मीटर लंबे वाले स्टील पल निर्मित किया जा चुके हैं।
- फुल बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में कुल 24 नदियों पर आठ नदियों का काम हो चुका है।
बुलेट ट्रैन की जानकारी
- महाराष्ट्र में बीके एवं शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर की लंबी समुद्र से नीचे सुरंग का कार्य शुरू हो चुका है तथा भारत की पहली 7 किलोमीटर की लंबी सुरंग इसका महत्वपूर्ण हिस्सा है।
- मुंबई बुलेट ट्रेन स्टेशन हेतु सॉफ्ट की खुदाई और भूमि समुद्र के नीचे सुरंग का निर्माण किया जा रहा है।
- सिविल कार्य महाराष्ट्र में उच्च खंड हेतु अग्रिम किया गया है।
इन्हे भी पढ़ें : बहनों को मिला रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा, अब रजिस्ट्रेशन की डेट बड़ी आगे
गुजरात में कार्य की प्रगति
गुजरात में काम की हालत में सुधार होगा
वायाडक्ट: कुल लंबाई- 352 किमी होने वाली है
शुरुआत: 338 किलोमीटर का है
गर्डरों की आंकड़ा: 5549
गार्डन कास्टिंग: 222 किलोमीटर
गुजरात
जानकारी के अनुसार वापी में रेलवे स्लैब पूर्ण हो चुका है बिलिमोरा में प्लेटफार्म स्टार का स्लैब अब पूर्ण हो जाएगा सूरत में 815 मी का प्लेटफार्म स्लैब पूर्ण कर लिया गया है। आनंद में 820 में से 830 मी का प्लेटफार्म स्लिप पूर्ण रूप से बन चुका है। अहमदाबाद के तहत 60 / 415 रेलवे स्लिप का निर्माण पूर्ण हो चुका है सूरत डिपो के तत्व निर्माण आत्मक ठेके का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं मिट्टी पर काम ठेकेदार द्वारा किया जाएगा साबरमती डिपो में मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है और फाउंडेशन का कार्य काफी तेजी से बढ़ रहा है.