Atal Pension Yojana: रोजाना सिर्फ 7 रुपये जमा करें और पाएं पूरी जिंदगी के लिए 60,000 रुपये की पेंशन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Atal Pension Yojana: जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपके द्वारा 18 वर्ष की आयु से हर महीने 210 रुपये का निवेश करते हैं, तो 60 साल की उम्र के बाद आपको जीवनभर हर महीने 5,000 रुपये और सालाना 60,000 रुपये की पेंशन प्राप्त की जा सकती है और 210 रुपए हर महीने निवेश के अनुसार देखा जाए तो केवल चाय का पैसा जो की 7 रुपए बनता है। यह आपके लिए निवेश करने का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Atal Pension Yojana

यदि आप किसी अच्छे से निवेश प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार के द्वारा अटल पेंशन योजना (APY) सरकार द्वारा असंगठित सेक्टर के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई एक पेंशन योजना है। इस योजना के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के पश्चात उनके भविष्य को सुरक्षित रखने का अवसर दिया जाता है।

इस योजना के तहत यदि आप 18 साल की उम्र से हर महीने 210 रुपये का निवेश करते हैं, तो 60 साल की उम्र के बाद आपको जीवनभर हर महीने 5,000 रुपये और सालाना 60,000 रुपये की पेंशन के तौर पर प्राप्त किया जा सकते हैं और इस योजना में रोजाना सात रुपए निवेश करना होता है और हर महीने 210 का निवेश पूरा किया जाता है।

सालाना मिलेगी 60,000 रुपये पेंशन

योजना के अंतर्गत 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन प्राप्त करने का अवसर मिल जाता है एवं यह आपकी पेंशन राशि के द्वारा किए गए निवेश पर भी निर्भर होता है उदाहरण से समझाइए यदि आपके द्वारा 1,000 रुपये की मासिक पेंशन चाहते हैं और 18 साल की उम्र से निवेश प्रारंभ करते हैं तो केवल 42 रुपये प्रति माह का निवेश इस प्रकार 5,000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए 18 साल की उम्र में 210 रुपये प्रति माह का निवेश पूरा होता है और देखा जाए तो प्रतिवर्ष 60,000 रुपये पेंशन प्राप्त होने वाली है इस योजना के अंतर्गत सभी जानकारियां आप इसके ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

60,000 रुपये पेंशन पाने कैलकुलेशन

एंट्री की उम्र (साल में)कॉन्ट्रीब्यूशन का समय (साल में)मंथली कॉन्ट्रीब्यूशन (रुपये में)इतना होगा कॉन्ट्रीब्यूशन (लाख रुपये में)
18422108.5
19412288.5
20402488.5
21392698.5
2238 yrs2928.5
2337 yrs3188.5
2436 yrs3468.5
2535 yrs3768.5
2634 yrs4098.5
2733 yrs4468.5
2832 yrs4858.5
2931 yrs5298.5
3030 yrs5778.5
3129 yrs6308.5
3228 yrs6898.5
3327 yrs7528.5
3426 yrs8248.5
3525 yrs9028.5
3624 yrs9908.5
3723 yrs1,0878.5
3822 yrs1,1968.5
3921 yrs1,3188.5

भारत सरकार की ओर से बजट निर्धारण के पश्चात वर्ष 2015-16 में इस योजना की शुरुआत की थी. इसका प्रमुख लाभ असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिकों को रिटायरमेंट के पश्चात निश्चित आय का स्रोत उपलब्ध करवाया जा सके और यह योजना उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो कम निवेश के साथ पेंशन योजना में सम्मिलित होना चाहते हैं एवं अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment