WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

PM Vishwakarma: दर्जी से लेकर सुनार तक ये 18 काम करने वालों को 2 मिनट में मिलेगा 3 लाख का लोन

PM Vishwakarma: प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की घोषणा के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा बताया गया था कि इस योजना का उद्देश्य न केवल कार्य करो और सिर्फ करो कि समृद्ध परंपरा को सुरक्षित करना है बल्कि इसके माध्यम से क्षेत्र में विकास भी लाना है। जानकारी हेतु बता दे कि यह योजना क्या है और इसके तहत आपको लोन कैसे प्राप्त होता है इसकी जानकारी इस लेख में बताई गई है।

PM Vishwakarma: दर्जी से लेकर सुनार तक को इसका लाभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत हमारे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर वर्ष 2023 में करी गई थी। इस योजना को केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान समय में संचालित किया जा रहा है और यह विश्वकर्मा समुदाय के लिए एक महात्मा गांधी योजना है। इस योजना के तहत भारत के सभी कारीगरों को भौतिक कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाती है और जो पारंपरिक कार्य करते हैं उन्हें बैंक के द्वारा लोन की सुविधा नहीं दी जाती है। ऐसी स्थिति में यह योजना उन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य करती है।

केंद्र सरकार के द्वारा बजट निर्धारण वर्ष 2023-24 के अंतर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना शुरू करने के लिए बड़ी घोषणा करी थी। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 को वित्त वर्ष 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपये रखा गया है।

PM Vishwakarma Yojana Registration

आप सभी की जानकारी हेतु बता दे कि प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम बायोमेट्रिक आधारित ‘पीएम विश्वकर्मा पोर्टल’ का उपयोग करना होगा एवं इसके अतिरिक्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और अब अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आपको कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

दर्जी से लेकर सुनार तक इन 18 कामगारों को मिलेगा लोन

  • Cobbler (Charmkar)/Shoesmith/Footwear artisan – चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार
  • Mason (Rajmistri) – मिस्त्री / मकान बनाने वाले राजमिस्त्री
  • Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver – टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला
  • Doll & Toy Maker (Traditional) – गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक)
  • Barber (Naai) – नाई
  • Garland maker (Malakaar) – माला बनाने वाले
  • Washerman (Dhobi) – धोबी
  • Tailor (Darzi) – दर्जी
  • Fishing Net Maker – मछली जाल बुनने वाले
  • Carpenter (Suthar) – बढ़ई अथवा लकड़ी का काम करने वाले
  • Boat Maker – नाव निर्माता
  • Armourer – कवचकार
  • Blacksmith (Lohar) – लुहार अथवा लोहे का काम करने वाले लोग
  • Hammer and Tool Kit Maker – हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता
  • Locksmith – ताला निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला
  • Goldsmith (Sonar) – सुनार
  • Potter (Kumhaar) – कुम्हार
  • Sculptor (Moortikar, stone carver), Stone breaker – मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला

PM Vishwakarma: दर्जी से लेकर सुनार तक को इसका लाभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत सभी रजिस्टर्ड कारीगरों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं पहचान प्रमाण पत्र के साथ ₹1500 की टूलकिट प्रोत्साहन राशि, 5% की रियायती ब्याज दर पर एक लाख रुपए तक का जबरदस्त लोन और ₹200000 तक दूसरी जमानत मुक्त लोन मिलने वाला है। इसके अतिरिक्त सभी कारीगर को समर्थन भी दिया जाता है ऑन और साथ ही ₹500 प्रतिदिन के वजीफे पर बुनियादी कौशल प्रशिक्षण का भी लाभ मिलने वाला है।

कितने दिनों में चुकाना होगा PM Vishwakarma Yojana Loan

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले ₹300000 तक के लोन को एक बार में अप्रूवल नहीं मिलता है। इसे दो किस्तों में मिलने वाला है। पहली किस्त आप सभी को ₹100000 की प्राप्त होगी और द्वितीय किस्त प्राप्त करने से पहले आपको पहली किस्त के 18 महीने में इसे चुकाना होता है एवं दूसरी किस्त का लाभ आपको 30 महीने में चुकाना होता है जो आपको ₹200000 की प्राप्त होती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

Leave a Comment


India Flag चौकाने वाला खबर !!